* उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता इस विषय पर मोदीजी के साथ है।
* इस बीच कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। इस पर भाजपा सदस्यों को ‘माफी मांगो, माफी मांगो’ का नारा लगाते सुना गया।
* राज्यसभा में नहीं थमा हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित।
* राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू।
* राज्यसभा की कार्यवाही भी 11:30 तक स्थगित।
* लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित।
* गुलामनबी आजाद ने दिया था मामले पर आपत्तिजनक बयान।
* सत्ता पक्ष और विपक्ष सदन में आमने-सामने। सदन में जमकर हु्ई नारेबाजी।
* नोटबंदी पर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा।