लघु बचत खाते में जमा नहीं होंगे पुराने नोट

मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (23:22 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि लघु बचत योजनाओं के तहत खुले खातों में बंद हो चुके 500 रुपए और एक हजार रुपए के नोट जमा नहीं किए जा सकते हैं। 
आर्थिक मामलों के विभाग ने भारतीय रिजर्व बैंक, डाक विभाग और राष्ट्रीय बचत संस्थान को इस संबंध में भेजे परिपत्र में कहा कि 9 नवंबर से बंद हो चुके 500 रुपए और 1 हजार रुपए के नोट लघु बचत खाताधारक अपने खाते में जमा नहीं करा सकते हैं। बैंकों ने यह पूछा था कि लघु बचत योजनाओं के तहत खुले खातों में बंद हुए बड़े नोट जमा किए जा सकते हैं। इस पर आर्थिक मामलों के विभाग ने यह निर्देश जारी किया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें