Cyclone Biparjoy Live Update: कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, गुजरात में 940 गांवों की बिजली गुल

शुक्रवार, 16 जून 2023 (08:25 IST)
Cyclone Biparjoy Live Update: गुजरात में दस्तक देने के बाद भयानक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान की ओर बढ़ा। तूफान की रफ्तार कम हुई। गुजरात के कई इलाकों में आज भी भारी बारिश हो रही है। बिपरजॉय से जुड़ी हर जानकारी...
- गुजरात में तूफान की वजह से तबाही, हजारों पेड़ और बिजली के खंभे गिरे। 940 गांवों की बिजली गुल।
-राहत आयुक्त आलोक पाण्डेय का बयान, गुजरात के लिए अगले 5-6 घंटे भारी।
-कच्छ में 2 घंटे में 78 मिमी बारिश हुई
-पाटन और बनासकांठा में बहुत भारी बारिश की आशंका। 
- चक्रवात की वजह से गांधीनगर में भारी नुकसान, 22 लोग घायल।
- भावनगर में पानी में फंसी बकरियों को बचाने में पिता-पुत्र की मौत।
- कच्छ और सौराष्‍ट्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश।
- राजस्थान में 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी।
- पश्चिम रेलवे ने बिपरजॉय चक्रवात के मद्देनजर अगले तीन दिन एहतियात के तौर 23 और ट्रेनें रद्द करने की घोषणा की।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार रात गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात करके शक्तिशाली चक्रवात 'बिपारजॉय' के आने के बाद राज्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
-प्रधानमंत्री ने अन्य मामलों के साथ-साथ जंगली जानवरों, विशेषकर गिर के जंगल में शेरों की सुरक्षा के लिए राज्य प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में पूछा।
- आईएमडी ने बताया कि गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बीती रात ढाई बजे नलिया से 30 किलोमीटर उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित था। इसके उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ने और 16 जून की सुबह तक चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने और उसी शाम दक्षिण राजस्थान में चक्रवात के डिप्रेशन में जाने की उम्मीद।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी