Cyclone Biporjoy : साइक्लोन प्रभावित क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं चल रहा है तो क्या करें

गुरुवार, 15 जून 2023 (08:50 IST)
Cyclone Biporjoy : पश्चिम रेलवे ने चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के आज शाम गुजरात तट से टकरा सकता है। तूफान से राज्य में तबाही की आशंका है। सरकार तूफान से निपटने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां कर रही है। करीब 75,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इस बीच गुजरात सरकार में मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि साइक्लोन प्रभावित क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं चल रहा है तो क्या करें।
 
मंत्री ने कहा कि सेटिंग में बदलाव कर उस टेलीकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क का उपयोग किया जा सकता है जिसकी सेवाएं चालू है। हालांकि उन्होंने स्पष्‍ट कहा कि यह सुविधा केवल 17 जून की रात 11.59 बजे तक ही इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
 
गुजरात सरकार में मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर कहा कि बिपरजॉय चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों के लोग ध्यान दें!
 

Attention Biparjoy Cyclone affected areas!

In case your subscribed Telecom services are down, you can now utilize any Telecom operator's network. Simply go to Settings > SIM card > Mobile networks > choose the network manually, till 17.06.23, 11:59 PM.#CycloneBiparjoyUpdate

— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) June 14, 2023
 यदि आपकी सब्स्क्राइब्ड टेलीकॉम सेवाएं बंद हैं, तो अब आप किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। 17.06.23, रात 11:59 बजे तक बस सेटिंग > सिम कार्ड > मोबाइल नेटवर्क > मैन्युअल रूप से नेटवर्क चुनें पर जाएं।
 
 
उल्लेखनीय है कि चक्रवात 'बिपरजॉय' आज शाम को 'बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान' के रूप में जखौ बंदरगाह के पास पहुंचेगा और इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तूफान से पहले कच्छ, सौराष्‍ट्र में भारी बारिश हो रही है। यहां पर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी