Cyclone Biporjoy : आज टकराएगा चक्रवात बिपरजॉय, गुजरात में रेड अलर्ट, 74000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, NDRF की 33 टीमें तैनात, पढ़िए हर अपडेट

गुरुवार, 15 जून 2023 (00:20 IST)
नई दिल्ली। Cyclone Biparjoy Updates : (गुजरात Gujarat) के कच्छ जिले में जखौ बंदरगाह के पास चक्रवात 'बिपारजॉय' (Biparjoy) के संभावित दस्तक से पहले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने गुजरात और महाराष्ट्र में राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए कुल 33 टीमों को जिम्मा सौंपा गया है। गुजरात में रेड अलर्ट जारी है तो वहीं इसका असर मुंबई, गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में दिखेगा। चक्रवाती तूफान बिपारजॉय को लेकर भारतीय नौसेना को स्टैंडबाय पर रखा गया है। करीब 74 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। पढ़िए तूफान से जुड़ा हर अपडेट-
ALSO READ: Cyclone Biporjoy : अंतरिक्ष से 'तबाही के तूफान' का VIDEO, देखें कैसे बढ़ रहा है आगे
8 जिले प्रभावित होने की आशंका: गुजरात का सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र है जहां आठ जिलों और 442 निचले इलाकों के गांवों के चक्रवात के प्रभाव से तेज बारिश और बाढ़ से प्रभावित होने की आशंका है। दीव उत्तर में गुजरात के गिर सोमनाथ और अमरेली जिलों से और तीन ओर से अरब सागर से घिरा हुआ है। 
 
18 टीमें गुजरात में : एनडीआरएफ की 18 टीमों को गुजरात में रखा गया है, एक को दीव में तैनात किया गया है। अधिकारियों ने गुजरात में एनडीआरएफ की तैनाती का खाका देते हुए कहा कि एनडीआरएफ की चार टीमों को कच्छ जिले में, राजकोट और देवभूमि द्वारका में तीन-तीन, जामनगर में दो, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, मोरबी, वलसाड और गांधीनगर में एक-एक टीम तैनात की गई है।
 
74 हजार नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया : चक्रवात से प्रभावित 8 जिलों में अब तक कुल 74435 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जूनागढ़ में 4604, कच्छ में 34300, जामनगर में 10000, पोरबंदर में 3469, देवभूमि द्वारका में 5035, देवभूमि द्वारका में 1605 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। गिर सोमनाथ, मोरबी में 9243 और राजकोट में 6089... साथ ही खाने के पैकेट, बिजली के खंभे और पानी की आपूर्ति के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
 
महाराष्ट्र में 14 टीमें : अधिकारियों ने कहा कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की कुल 14 टीमों में से पांच को मुंबई में तैनात किया गया है जबकि बाकी को तैयार स्थिति में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से प्रत्येक टीम में लगभग 35-40 कर्मी हैं और वे पेड़ और खंभा कटर, बिजली से चलने वाली आरी, हवा भरकर फुलाए  जाने वाली नौका और आम बीमारियों की दवाएं और राहत सामग्री से लैस हैं।
4 जहाज स्टैंडबाय पर : एचएडीआर ब्रिक्स लगे भारतीय नौसेना के चार जहाज शॉर्ट नोटिस पर स्टैंडबाय पर हैं। पोरबंदर और ओखा में पांच-पांच राहत दल और वलसुरा में 15 राहत दल मदद के लिए तैयार हैं। गोवा में आईएनएस हंसा और मुंबई में आईएनएस शिकरा गुजरात के लिए तैयार हैं
 
150 KM की रफ्‍तार से हवाएं : मौसम विभाग ने कहा है कि पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिले के तटों पर बुधवार दोपहर से 65-75 किमी प्रति घंटे से लेकर 85 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। 
 
IMD के अनुसार कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिले में ये हवाएं धीरे-धीरे 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार अख्तियार कर लेंगी और फिर गुरुवार तक 150 किलोमीटर प्रति घंटे के स्तर पर पहुंच जाएंगी। मौसम विभाग ने बताया कि सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्रों में समुद्री स्थितियां बुधवार शाम तक बहुत खराब व अस्थिर रहने के आसार हैं।
 
अमित शाह का दौरा रद्द : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 17 जून को ओडिशा का निर्धारित दौरा चक्रवात बिपारजॉय के गुरुवार को गुजरात में संभावित रूप से दस्तक देने के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है।
 
दिल्ली में भी पड़ेगा असर : मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के कुछ स्थानों (नरेला, अलीपुर, द्वारका, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोदीरोड, नेहरू स्टेडियम, आईजीआई एयरपोर्ट) के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं।
 
द्वारकाधीश मंदिर बंद : चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर द्वारकाधीश मंदिर को कल के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय सिर्फ कल के लिए लिया गया है, अगर हालात ठीक रहे तो 16 जून से मंदिर को खोल दिया जाएगा।
पटेल ने ली जानकारी : भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में संभावित 'बिपरंजय' चक्रवात के खिलाफ प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों का विवरण लेने के लिए आज शाम स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और तूफान की तैयारियों के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने प्रभावित जिलों की तैयारियों की जानकारी ली। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी