चक्रवाती तूफान 'तितली' ने लिया भयानक रूप, ओडिशा और आंध्र के कई इलाकों में भारी बारिश, तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018 (08:07 IST)
चक्रवाती तूफान 'तितली' भयानक हो गया है। चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए ओडिशा  सरकार ने पांच तटीय जिलों के निचले क्षेत्रों से तीन लाख से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।  तूफान से जुड़े ताजा अपडेट्स-
 
ALSO READ: Titli Cyclone : इन बातों का रखें ध्यान, NDMA जारी की सूची- क्या करें और क्या नहीं...
 
* ओडिशा के गोपालपुर में सतह पर हवा की रफ्तार 126 किमी प्रति घंटे थी जबकि आंध्रप्रदेश के कलिंगपत्तनम में इसकी रफ्तार 56 किमी प्रति घंटे दर्ज की गई।
* चक्रवात के दस्तक देने के बाद तितली के प्रभावस्वरूप ओडिशा के गंजम, गजपति, पुरी, खुर्दा और जगतसिंहपुर जैसे पांच जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा हो रही है।
* तूफान से पेड़ और बिजली के खंभों के उखड़ने और कच्चे मकानों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। गोपालपुर और ब्रह्मपुर सहित कुछ स्थानों पर सड़क संपर्क टूट गया है।
* भारतीय तटरक्षक दल के मुताबिक भयंकर चक्रवाती तूफान 'तितली' के चलते मछली पकड़ने वाली एक नौका गोपालपुर में पलट गई। इसमें पांच मछुआरे सवार थे, लेकिन गोपालपुर पारादीप इलाके में कार्यरत तीन आपदा एवं बचाव टीमों में से एक ने पांचों मछुआरों को बचा लिया है और सुरक्षित स्थान पर ले आई है।
* आंध्र के श्रीकाकुलम में तूफान की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत। 
* हावड़ा-खड़गपुर मार्ग की रेल सेवा प्रभावित। 
* एनडीआरएफ की 13 टीमें तैनात। 
* तितली तूफान के मद्देनजर कई ट्रेनों के रूट बदले। 
* ओडिशा में गोपालपुर में तूफान की चपेट में आई नाव।
* ओडिशा के कई स्कूल-कॉलेज आज और कल बंद। मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी।
* राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 'तितली' तूफान के मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
* तेज गति की चल रही हवाओं के कारण कच्चे घरों, पेड़, बिजली के पोलों को काफी नुकसान पहुंचा है। 
* आंध्रप्रदेश के तटों पर भी 'तितली' का कहर जारी है। यहां श्रीकाकुलम जिले में भारी बारिश हो रही है। 
  (Photo courtesy : ANI Twitter)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी