बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान बनने की आशंका, तटरक्षक बल अत्यधिक सतर्क

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (18:16 IST)
hurricane: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने मंगलवार को कोलकाता में कहा कि वह बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर चक्रवाती तूफान (cyclonic storm) बनने की आशंका के मद्देनजर किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटने के लिए अत्यधिक सतर्क है और उसने अपने जहाजों तथा विमानों को तैनात किया है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और 25 अक्टूबर की सुबह 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से उसके पुरी और सागर द्वीप के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट पार करने की आशंका है।ALSO READ: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का खतरा, 2 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
 
विमानों को रणनीतिक रूप से तैयार किया : एक बयान में कहा गया है कि आईसीजी ने अपने जहाजों तथा विमानों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार कर लिया है। इसमें कहा गया है कि आईसीजी अत्यधिक सतर्क है और उसके समर्पित कर्मी तथा संसाधन सहायता, बचाव एवं राहत उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं। इसमें कहा गया है कि तटरक्षक कर्मी समन्वित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा में स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन प्राधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।ALSO READ: Weather Update : मौसम में होगा उलटफेर, बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया Alert
 
मछुआरों और नाविकों मौसम चेतावनी देंगे : आईसीजी ने मछुआरों और नाविकों को नियमित मौसम चेतावनी और सुरक्षा संबंधी परामर्श जारी करने के लिए पश्चिम बंगाल के हल्दिया और ओडिशा के पारादीप में हेलीकॉप्टर और रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशन तैनात किए।
 
बयान के अनुसार तटरेखा पर मछुआरा समुदायों को चक्रवात के गुजरने तक समुद्र में नहीं उतरने की सलाह दी गई है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल में अभी तक 9 दलों को तैनात किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी