5 राज्‍यों में चुनाव तारीखों का ऐलान 4 जनवरी को

गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (18:42 IST)
नई दिल्‍ली। पांच राज्यों (उत्‍तरप्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब, मणिपुर व गोवा) में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त होने का संकेत देते हुए चुनाव आयोग ने केंद्र और राज्य सरकारों से चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता लागू करने को कहा है। इन 5 राज्‍यों में 4 जनवरी को चुनाव तारीखों का ऐलान संभव है। 
 
आयोग सूत्रों ने कहा कि 5 राज्यों में चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान 4 जनवरी तक हो सकता है। उत्‍तरप्रदेश में 7 चरणों में मतदान हो सकते हैं, बाकी 4 राज्यों में 1 बार में चुनाव होने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार यूपी में 7 फरवरी से मार्च के पहले हफ्ते के बीच चुनाव संभव है। यूपी विधानसभा चुनाव 7 चरण में हो सकते हैं जबकि उत्‍तराखंड, पंजाब, गोवा व मणिुपर में चुनाव 1 चरण में होंगे। उत्‍तराखंड और पंजाब में 8 फरवरी को चुनाव करवाए जा सकते हैं।
 
कैबिनेट सचिव और उत्‍तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर तथा पंजाब के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में आयोग ने पहले जारी निर्देशों को संकलित करके भेजा है जिनमें कहा गया है कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी तरीके से लागू होनी चाहिए।
 
 आयोग की ओर से जारी ‘किए जाने वाले’ और ‘नहीं किए जाने वाले’ कार्यों की सूची में सार्वजनिक स्थान के दुरुपयोग से बचना, प्रचार के लिए सरकारी वाहनों के इस्तेमाल से बचना, राज्य सरकार की वेबसाइटों से राजनीतिक पदाधिकारियों की तस्वीरें हटाना और सत्तारूढ़ पार्टी की मदद के लिहाज से विज्ञापनों के लिए सरकारी धन के इस्तेमाल पर रोक लगाना शामिल हैं।
 
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जारी होने वाले प्रस्तावित राजनीतिक विज्ञापनों के पूर्व-प्रमाणन के लिए जिला और राज्यस्तर पर मीडिया प्रमाणन और निगरानी समितियों से संपर्क करने को भी कहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें