रेलकर्मी का 32 वर्षीय बेटा अब लिंग परिवर्तन के बाद लड़की बन गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने केन्द्र सरकार को एक पत्र भेजा है, जो उसे रेलकर्मी के लड़के ने लिखा है। लड़की बनने के बाद वह फेमिली पेंशन की मांग कर रही है। रिटायर्ड रेलकर्मी की 2017 में मौत हो चुकी है।
रेलवे इसलिए भी असमंजस में है कि बेटे की दृष्टि से देखें तो यह शख्स 25 साल से ज्यादा का होने का कारण पेंशन की पात्रता नहीं रखता, लेकिन लेकिन अविवाहित बेटी या तलाकशुदा बेटी को लेकर कोई निश्चित नियम-कानून नहीं हैं। अत: रेलवे ने यह पत्र केंद्रीय कार्मिक, पेंशन और लोक शिकायत मंत्रालय को भेज दिया।