उधर, शुभ्रांशु को तृणमूल से निलंबित किए जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुकुल रॉय ने कहा कि उनका बेटा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरह नहीं है जिन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी से बेदखल कर दिया।
मुकुल ने शुभ्रांशु के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के मुद्दे पर कहा कि यह उनके बेटे और भाजपा के शीर्ष नेताओं पर निर्भर करता है कि वह भाजपा में शामिल होते हैं या नहीं। मुकुल के तृणमूल छोड़ने तथा भाजपा में शामिल होने के समय से तृणमूल के कई नेता शुभ्रांशु (31) को पार्टी से निकालने की मांग कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनावों में भाजपा ने राज्य में 18 सीटों पर जीत हासिल की है।