हैलो..दाऊद इब्राहिम बोल रहा हूं, पाकिस्तान से...

शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 (15:50 IST)
नई दिल्ली। भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पा‍किस्तान में ही ऐश कर रहा है। पाकिस्तान लाख इंकार करे कि दाऊद वहां नहीं है, लेकिन उसके झूठ का खुलासा हो जाता है। गृह मंत्रालय ने भी पुष्टि की है ऑडियो टेप में सुनाई दे रही आवाज दाऊद की ही है। बताया जाता है कि दाऊद कराची में है। 
 
दरअसल, टीवी चैनल सीएनएन न्यूज ने दावा किया है कि उसके रिपोर्टर ने दाऊद से फोन पर बात की है। हालांकि इंटरव्यू देने से दाऊद ने यह कहकर इंकार कर दिया कि उसका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है, इसलिए वह बात नहीं कर सकता। 
 
चैनल का दावा है कि उसके रिपोर्टर ने जब दाऊद को फोन लगाया तो उसने ब्लडे प्रेशर बढ़ने की बात कहते हुए अपने सहयोग जावेद चोटरानी से बात करने को कहा। हालांकि चोटरानी से भी ज्यादा बात नहीं हुई, लेकिन चैनल का दावा है कि गृह मंत्रालय ने ऑडियो में दाऊद और जावेद की आवाज की पुष्टि की है। चैनल के मुताबिक दाऊद से उसकी पाकिस्तान के नंबर पर हुई बात इसी वर्ष मई माह की है। 
 
बीमार नहीं है दाऊद : इस बीच, यह भी दावा किया जा रहा है कि दाऊद पूरी तरह से स्वस्थ है और पाकिस्तान में है। दाऊद को न तो हार्ट अटैक आया था और न ही उसे गैंगरीन जैसी कोई बीमारी है। उसका ब्लड प्रेशर जरूर बढ़ गया था। चैनल के मुताबिक दाऊद की आवाज की पुष्टि उन लोगों के बीच भी कराई गई जो पिछले कई सालों से मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन को ट्रैक कर रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें