मुंबई से लगभग 80 किलोमीटर दूर तटीय जिले रायगढ़ में बुधवार रात पहाड़ी इलाके में स्थित आदिवासी गांव इरशालवाड़ी में भीषण भूस्खलन हुआ था। गुरुवार तक 16 लोगों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि गांव के कुल 228 निवासियों में से 21 के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 93 निवासियों का पता लगाया जा चुका है। हालांकि कुल 114 ग्रामीणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
अधिकारी ने कहा कि इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो किसी शादी समारोह में शामिल होने या धान की बुवाई के काम से गांव से बाहर गए थे। उन्होंने कहा कि चूंकि सुदूर गांव में पक्की सड़क नहीं है, इसलिए मिट्टी खोदने वाले यंत्रों और खुदाई करने वालों को आसानी से नहीं ले जाया जा सकता। एनडीआरएफ कर्मियों को खराब मौसम के कारण गुरुवार शाम भूस्खलन स्थल पर खोज व बचाव अभियान रोकना पड़ा था।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)