मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर तटीय जिले के खालापुर तहसील में पहाड़ी ढलान पर स्थित एक गांव में बुधवार रात करीब 11 बजे भूस्खलन हुआ। इस गांव के कुल 228 निवासियों में से करीब 16 के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 93 के बारे में पता लगाया जा चुका है। 119 ग्रामीणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने रायगढ़ पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ दूसरे दिन सुबह 5 बजे बचाव कार्य शुरू कर दिया। ठाणे आपदा मोचन बल (टीडीआरएफ), स्थानीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, रायगढ़ पुलिस की टीम भी बचाव कार्य में जुटी हुई है। खराब मौसम के कारण कल एनडीआरएफ को घटना स्थल पर खोज और बचाव अभियान रोकना पड़ा था।
भारी बारिश, कोहरा और तेज हवा के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण भी खोज और बचावकर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्गम इलाका होने के कारण वहां भारी उपकरण को ले जाना भी आसान नहीं है। मजदूरों की मदद से यहां खुदाई का काम किया जा रहा है।