पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि गाड़ी संख्या 15114 छपरा कचहरी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को छपरा कचहरी से शयनयान श्रेणी का 1 कोच तथा गाड़ी संख्या 12530 लखनऊ जं.-पाटिलीपुत्र एक्सप्रेस में 29 एवं 30 अक्टूबर को लखनऊ जं. से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, कुर्सीयान एवं वातानुकूलित कुर्सी यान श्रेणी का 1-1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12529 पाटिलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 29 एवं 30 अक्टूबर को पाटिलीपुत्र से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, कुर्सीयान एवं वातानुकूलित कुर्सी यान श्रेणी का 1-1 अतिरिक्त कोच तथा 15013 लखनऊ जं.-चंडीगढ़-एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर को लखनऊ जं. से शयनयान श्रेणी का 1 अतिरिक्त कोच भी लगाया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 15014 चंडीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 29 एवं 31 अक्टूबर एवं 01 नवंबर को चंडीगढ़ से, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 29 अक्टूबर को गोरखपुर से, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर को पनवेल से शयनयान श्रेणी का 1-1 अतिरिक्त कोच तथा गाड़ी संख्या 12538 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर को मंडुवाडीह से एवं 12537 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1-1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि इसी क्रम में 30 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस में छपरा से, 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में, 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस में लखनऊ जं. से शयनयान श्रेणी का 1-1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।