नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CII) के आदेश के खिलाफ सोशल मीडिया मंच फेसबुक और त्वरित संदेश सेवा व्हॉट्सएप की याचिकाओं पर अपना फैसला गुरुवार को सुनाएगा। उच्च न्यायालय की एकल न्यायाधीश की पीठ ने पिछले वर्ष अप्रैल में व्हॉट्सएप एलएलसी और फेसबुक इंक (अब मेटा) की याचिकाओं पर सीसीआई के जांच के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
उच्च न्यायालय की एकल न्यायाधीश की पीठ ने पिछले वर्ष अप्रैल में व्हॉट्सएप एलएलसी और फेसबुक इंक (अब मेटा) की याचिकाओं पर सीसीआई के जांच के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। पिछले वर्ष जनवरी में सीसीआई ने व्हॉट्सएप की नई निजता नीति की जांच का आदेश दिया था जिसका व्हॉट्सएप और फेसबुक दोनों ने विरोध किया था।(भाषा)