Delhi Dengue Case: दिल्ली में डेंगू का कहर सामने आ रहा है। यहां अब तब डेंगू से दो लोगों की मौत होने की खबर है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक मौत लोक नायक अस्पताल में और दूसरी सफदरजंग अस्पताल में दर्ज की गई है। ऐसे वक्त में जब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, ये मौत की खबर परेशान करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जनवरी से 10 सितंबर तक दिल्ली में डेंगू के कुल 675 मामले दर्ज किए गए हैं।
रविवार को मच्छर जनित बीमारी डेंगू से पहली मौत का मामला सामने आया। अधिकारियों ने बताया कि लोक नायक अस्पताल में पिछले सप्ताह डेंगू से पीड़ित 54 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई। वहीं, दूसरी मौत सफदरजंग अस्पताल में हुई। डॉक्टरों ने कहा कि संक्रमण की गंभीरता कम है, लेकिन इस बार मानसून के सीजन में हुई ज्यादा बारिश को देखते हुए मामले बढ़ सकते हैं। सफदरजंग अस्पताल में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 15 डेंगू के मरीज और संदिग्ध रोगी सामने आए। एक जुलाई से अब तक कुल 70 मरीजों को भर्ती किया गया है।