नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार के दिन एक दर्दनाक हादसे में दिल्ली जल बोर्ड का एक टैंकर बेकाबू होकर लोगों की भीड़ पर चढ़ गया। जिसके कारण कई लोग घायल हो गए, टैंकर के अनियंत्रित होने के कारण हुए हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए। फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। इस हादसे का एक वीडियो भी जारी हुआ है।
साथ ही टैंकर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले की पूरी जांच की जा रही है। इस दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज चल रहा है।