नई दिल्ली। दिवाली से पूर्व दिल्ली सरकार ने अकुशल, अर्धकुशल और कुशल श्रमिकों के न्यूनतम पारिश्रमिक में वृद्धि की है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह उनके लिए महंगाई से एक राहत होगी। संशोधित मासिक वेतन एक अक्टूबर से मान्य होगा।
दिल्ली सरकार के बयान के अनुसार अकुशल श्रमिकों का वेतन 16,506 रुपए की जगह अब 16,792 रुपए होगा, अर्धकुशल श्रमिकों की तनख्वाह 18,187 रुपए के बजाय अब 18,499 रुपए होगी तथा कुशल श्रमिकों का वेतन 20,019 रुपए के बजाय 20,357 रुपए होगा। इससे पहले दिल्ली सरकार ने मई में न्यूनतम वेतन में वृद्धि की थी।
कर्मियों के सुपरवाइजर और लिपिक संवर्ग के लिए न्यूनतम वेतन दरों में भी संशोधन किया गया है। गैर मैट्रिक कर्मियों के मासिक वेतन 18,187 रुपये से बढ़ाकर 18499 रुपये कर दिया गया है जबकि मैट्रिक कर्मियों के लिए यह 20,019 रुपये से बढ़ाकर 20,357 रुपये कर दिया गया है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala (एजेंसी)