अब बिना ड्राइवर के चलेगी दिल्ली मेट्रो...

बुधवार, 18 मई 2016 (10:09 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में जल्द ही मेट्रो अब बिना ड्राइवर के चलती दिखाई देगी। दिल्ली मेट्रो की नई चालक रहित ट्रेनों का प्रायोगिक परिचालन मंगलवार से शुरू हुआ।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने मेट्रो के आगामी मजलिस पार्क- शिव विहार कॉरिडोर (लाइन 7) के मुकुंदरपुर डिपो पर ‘अनएटेंडेट ट्रेन ऑपरेशन’ मोड पर चलने के लिए लैस ऐसी एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
 
अपने संबोधनों में नायडू और केजरीवाल ने जोर दिया कि मेट्रो शहर में यातायात और प्रदूषण संबंधी चिंताओं का बेहतर जवाब है। केजरीवाल ने केंद्र का शुक्रिया अदा किया और डीएमआरसी को सहयोगात्मक संघवाद का अनूठा उदाहरण बताया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें