कुतुबमीनार और हुडा सिटी सेंटर स्टेशनों के बीच ट्रेनों की आवृत्ति 4 मिनट 11 सेकंड से 2 मिनट 47 सेकंड कर दी गई है। जनकपुरी-कालकाजी मंदिर के बीच 24.82 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन को आम लोगों के लिए 29 मई को खोला गया था जिस पर 16 स्टेशन हैं। इनमें 14 अंडरग्राउंड और 2 एलिवेटेड स्टेशन हैं। (भाषा)