बारह घंटे से अधिक पर चौपहिया वाहन के लिए 40 के स्थान पर 60 रुपए देने होंगे। मध्यरात्रि से सुबह पांच बजे तक शुल्क को 40 से बढ़ाकर 60 रुपए किया गया है। मासिक पार्किंग शुल्क 1000 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए किया गया है। उपभोक्ता यदि रात्रि में भी वाहन पार्क करता है तो प्रभार दोगुना देना होगा। दुपहिया वाहन के लिए पहले छह घंटे के वास्ते दस की जगह पंद्रह रुपए देने होंगे।
साइकिल पार्किंग शुल्क भी छह घंटे के लिए तीन रुपए से बढ़ाकर पांच रुपए, छह से बारह घंटे का चार से पांच रुपए और बारह घंटे से अधिक का पांच रुपए से दुगना कर दस रुपए कर दिया गया है। साइकिल का रात्रि शुल्क पांच से दस रुपए और मासिक 45 से 70 रुपए किया गया है। (वार्ता)