नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को एक बार फिर वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया जबकि 1 दिन पहले अनुकूल हवाओं की वजह से उसमें सुधार देखने को मिला था। दिल्ली में शनिवार सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 209 दर्ज किया गया। शुक्रवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 137 दर्ज किया गया था जबकि गुरुवार और शुक्रवार को एक्यूआई क्रमश: 302 व 413 रहा था।
उल्लेखनीय है कि 0 से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।