Delhi Service Bill passed in Lok Sabha: आम आदमी पार्टी और विपक्षी दलों के विरोध के बावजूद दिल्ली सेवा बिल लोकसभा में पारित हो गया है। हालांकि इसे अभी राज्यसभा में पास होना बाकी है। राज्यसभा में बिल पास होने के बाद ही यह कानून का रूप ले पाएगा। इसके साथ ही आप सांसद सुशील कुमार रिंकू को सदन में दुर्व्यवहार के चलते शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
मोदी जी की बात पर भरोसा मत करना : दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- हर बार बीजेपी ने वादा किया कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। 2014 में मोदी जी ने खुद कहा कि प्रधानमंत्री बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। लेकिन आज इन लोगों ने दिल्ली वालों की पीठ में छुरा घोंप दिया। आगे से मोदी जी की किसी बात पे विश्वास मत करना।