50000 से ज्यादा की रकम जमा करा रहे हैं तो इसे पढ़ें

गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (07:27 IST)
काले धन पर रोक लगाने की मुहिम पर सरकार ने एक और कड़ा कदम उठाया है। अब सेविंग एकाउंट में पैसे जमा करने की सीमा 50000 कर दी है इससे ज्यादा की रकम जमा करने पर इनकम टैक्स को सुचना दे दी जाएगी।
बैंक कस्टमर्स ने अगर सेविंग अकाउंट में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा और 30 दिसंबर तक 2.5 लाख रुपए से ज्यादा कैश जमा किया तो इसकी रिपोर्ट इनकम टैक्स (आईटी) डिपार्टमेंट के पास जाएगी। इसी तरह, करंट अकाउंट में 12.5 लाख रुपए से ज्यादा कैश जमा होने की जानकारी भी डिपार्टमेंट को जाएगी।
 
ऐसे खातों पर भी नजर है, जिनमें एक दिन में 50 हजार रुपए से ज्यादा रकम जमा की जा रही है। सरकार की ओर से देशभर के बैंकों और पोस्ट ऑफिसों को इस बारे में बुधवार को नोटिफिकेशन भेज दिया गया है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें