नई दिल्ली। मौसम नित नए रंग बदलते जा रहा है। गर्मी का अहसास होते-होते फिर पलटी खा जाता है। देश में सर्दी का दौर अब भी जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश से ठंड में और इजाफा देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है और पहाड़ों पर बर्फबारी व बारिश की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 10 फरवरी को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। यहां के ऊंचे इलाकों में तेज बर्फबारी होने के आसार जताए गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड के उत्तरी हिस्से में भी 10 फरवरी को बर्फबारी और बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में हाल ही में आई जलप्रलय के लिहाज से वहां का मौसम राहत कार्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
मौसम विभाग के अनुसार 10 और 11 फरवरी की सुबह उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के अधिकांश इलाकों में सुबह के समय घने से लेकर अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। आईएमडी ने संभावना जताई है कि 11 फरवरी के बाद इन इलाकों में कोहरा कम होने की उम्मीद है।