बागेश्‍वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में जाएंगे डिप्‍टी CM तेजस्वी यादव

सोमवार, 15 मई 2023 (14:04 IST)
Bageshwar sarkar :  मध्‍यप्रदेश के बागेश्‍वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार पटना में होना था, लेकिन गर्मी की वजह से इसे रद्द कर दिया गया। हालांकि सामूहिक अर्जी लगाने की बात की जा रही है।

इस बीच खबर है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव के बाबा के दरबार में अर्जी लगाने की खबर सामने आ रही है। यानी अब बिहार के नेता बाबा के दरबार में माथा टेकने वाले हैं।

दरअसल, बागेश्‍वर धाम बिहार में गए हुए हैं। यहां नौबतपुर के तरेत मठ में हनुमंत कथा होना थी, लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सोमवार को होने वाले पंडित धीरेंद्र के दिव्य दरबार कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। हालांकि सोमवार को वह लोगों की सामूहिक अर्जी सुनेंगे। सामूहिक अर्जी के दौरान पर्ची नहीं निकाली जाएगी।
बाबा बागेश्वर आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व IPS अरविंद ठाकुर ने मीडिया को बताया कि उन्‍होंने कार्यकम में शामिल होने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को निमंत्रण दिया था। इसके बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने निमंत्रण को स्वीकार लिया है। इसके साथ ही अरविंद ठाकुर ने बताया कि समिति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलने के लिए समय मांगा है। अगर समय मिलता है तो मुख्यमंत्री को भी तरेत कथा आयोजन में आने के लिए अनुरोध किया जाएगा।
Edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी