मौसम विभाग के अनुसार, सुबह करीब साढ़े 8 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसाआर, ज शाम को गरज के साथ बारिश हो सकती है और ठंड बरकरार रहेगी। शहर में हालांकि वायु की गुणवत्ता खराब देखी गई।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक 276 मापी गई है। विभाग ने बताया कि दिन में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है जो बुधवार को अधिकतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।