2011 और 2012 में तो श्रद्धालुओं की संख्या 1 करोड़ के पार चली गई थी, वहीं पिछले साल कोरोना के कारण यह संख्या 17 लाख ही रह गई। इस साल फिर से श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड भी श्रद्धालुओं से मिलने वाले इस दान का इस्तेमाल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ही कर रहा है। साल 2019 में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड जल संरक्षण के लिए पहला नेशनल वॉटर अवार्ड मिला था।