Shri Ram Janmabhoomi Temple : श्रीरामजन्मभूमि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1949 से प्रभु रामलला जिस टेंट व सिंहासन में रह रहे थे, उसे रामभक्तों व आने वाली पीढ़ियों के दर्शन हेतु राम मंदिर में रखा जाएगा, जिसका भक्तगण दर्शन कर सकेंगे।
जिन रामभक्तों ने केवल सुना भर ही था कि उनके आराध्य प्रभु रामलला टेंट में ही सर्दी, गर्मी व बरसात में ही 75 वर्षों तक रहे, वे अब राम मंदिर में ही उस टेंट व उस सिंहासन का भी दर्शन कर सकेंगे, जिस पर रामलला विराजमान थे।