एयर इंडिया पर DGCA की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख का जुर्माना
शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 (14:22 IST)
नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में महिला यात्री पर एक सहयात्री के पेशाब करने की घटना में एयर इंडिया पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
डीजीसीए ने एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के कमांडर पायलट का लाइसेंस निलंबित किया। साथ ही एयर इंडिया की उड़ान सेवा निदेशक को दायित्वों के निर्वहन में नाकाम रहने पर 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर 2022 को न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्री शंकर मिश्रा ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। वह नशे में धुत था।
महिला ने एयरलाइंस से घटना के अगले ही दिन लिखित में शिकायत की थी। लेकिन एयर इंडिया ने इसकी सूचना पुलिस या अन्य संबंधित एजेंसियों को नहीं दी थी। आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने 4 जनवरी को दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी।
डीजीसीए के संज्ञान में यह मामला 4 जनवरी को आने पर एयर इंडिया को नोटिस जारी किया गया था। नियामक ने यह कार्रवाई विभिन्न मानदंडों के उल्लंघन के लिए की है।