सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपनी होगी। साथ ही अगले हफ्ते राज्य के महाधिवक्ता को अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह देश भर में न्यायिक अधिकारियों और विधि समुदाय के लोगों पर हमलों पर संज्ञान ले रहा है। इस संबंध में सभी राज्यों को नोटिस जारी किए गए हैं।