UGC NET exam paper leak case : पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने NTA के डीजी को सुबोध कुमार को हटा दिया है। उनके स्थान पर रिटायर्ड आईएएस प्रदीप कुमार खरोला को एनटीए का डीजी बनाया गया है।नीट-पीजी परीक्षा को रद्द कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
सरकार ने बनाई समिति : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) और यूजीसी-नेट की परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर इस समय बहस छिड़ी हुयी है और मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। सरकार ने कहा है कि वह विद्यार्थियों के हित के साथ किसी तरह से समझौता नहीं होने नहीं देगी। इसी संदर्भ में इस समिति का गठन किया गया है। ISRO के पूर्व चेयरमैन और IIT कानपुर के पूर्व डायरेक्टर के. राधाकृष्णन इसके चीफ होंगे। यह कमेटी 2 महीने में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी। इनपुट एजेंसियां