सपा सांसद एसटी हसन के बाद समाजवादी पार्टी के एक और सांसद ने केन्द्र सरकार पर शरीयत से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए निशाने पर लिया है। संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने विवाद को हवा देते हुए कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोई बीमारी नहीं है। ये बीमारी केन्द्र सरकार की गलतियों की वजह से आई है, जो अल्लाह के सामने रोकर, गिड़गिड़ाकर माफी मांगने से ही खत्म होगी।
बर्क ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने शरीयत से ही छेड़छाड़ नहीं की है, लड़कियों को पकड़वाकर रेप करवाने, मॉब लिंचिंग और तमाम जुल्म-ज्यादतियां की हैं। यही कारण है कि कोरोना जैसी आसमानी आफत सामने आई है।
इससे पहले मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने बुधवार को ताउते और फिर यास तूफान के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि 10 दिन में दोनों तूफानों का आना और कोरोना महामारी की वजह से हजारों मौतें होना, यह सब इस बात की निशानी हैं कि पिछले सात साल में सरकार द्वारा नाइंसाफियां की गईं।