नई दिल्ली। दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल की जिस मंजिल पर ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट है, वहां व्यापक सुरक्षा इंतजामों के चलते अधिकतर होटल कर्मचारियों की पहुंच भी सीमित कर दी गई है, क्योंकि सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के सदस्य यहीं रुकेंगे।
ट्रंप होटल के 'चाणक्य' सुइट में ठहरेंगे, जहां इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और बराक ओबामा ठहर चुके हैं। सूत्रों ने कहा कि होटल में सुरक्षा इंतजाम बीते 2 हफ्तों से एनएसजी कमांडो के पास है और दिल्ली पुलिस के लोग दैनिक आधार पर हर मंजिल की जांच कर रहे हैं। अमेरिकी दूतावास के अधिकारी भी तैयारियों पर नजर रख रहे हैं।
ट्रंप के अगले हफ्ते होने वाले दौरे के दौरान दिल्ली पुलिस, अमेरिकी खुफिया सेवा और अन्य एजेंसियों का बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा होगा। ईटीसी मौर्य में 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। होटल की हर मंजिल पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी गश्त करते रहेंगे।