सुरक्षा की दृष्टि से अमेरिकी राष्ट्रपति की इस गाड़ी का कोई सानी नहीं है। इस कार की बॉडी स्टील प्लेट से बनी हुई है, जिस पर बम का असर भी नहीं होता। इसकी खिड़कियों में पॉलीकार्बोनेट से बने 5 लेयर वाले बुलेटप्रूफ शीशों का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें नाइट विजन कैमरा भी लगा हुआ है।
इस कार में अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण हैं, जिनके चलते धमाके होने पर भी गाड़ी में बैठे लोग पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। सैटेलाइट से कनेक्टेड उपकरण होने के कारण राष्ट्रपति हमेशा अमेरिका से संपर्क में रहते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले में हथियारों से लैस कारें, युद्धपोत, खुफिया एजेंटों के साथ ही खोजी कुत्ते भी शामिल रहते हैं।