मंत्रालय ने बताया कि बम की उड़ान और उसके प्रदर्शन पर इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंक सिस्टम, टेलीमेट्री और रडार सहित विभिन्न संवेदकों से नजर रखी गई। एलआरबी को डीआरडीओ की प्रयोगशाला ने डिजाइन और विकसित किया है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना और इस सफल परीक्षण में शामिल टीम के अन्य सदस्यों को बधाई दी और कहा कि यह परीक्षण भारतीय सशस्त्र सेनाओं की ताकत कई गुना तक बढ़ाने वाली साबित होगी।