संजय दत्‍त, रणवीर कपूर से लेकर फरदीन खान और ‘घातक गर्ल‘ तक लगा चुकी हैं ‘नशे के गोते‘


शाम ढलते ही मायानगरी मुंबई शराब के प्‍यालों में डूब जाती है। सिगरेट के आसमानी धूएं में सितारें इस कदर गुम हो जाते हैं कि चेहरे पहचानना मुश्‍किल हो जाता है। सितारों हसीन इस मायानगरी में रात के गहराते अंधेरे में शराब के घूंट, सिगरेट के छल्‍ले और वीड का पफ बहुत आम बात है। लेकिन अपनी मदहोशी में बल खाती इस नगरी में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिन्‍होंने नशे की सबसे गहरी खाई में कदम रख दिया था। कुछ ऐसे नाम हैं जो दुनिया के सबसे खतरनाक नशे की चपेट में भी आ चुके हैं।

आज अगर दी‍पिका पादुकोण से लेकर सारा अली खान, श्रध्‍दा कपूर, रकुलप्रीत सिंह और रिया चक्रवर्ती का नाम नशे के साथ जुड़ रहा है तो लगता है कि नशे के आसमान में बॉलीवुड की उड़ान बहुत उंचाई तक चली गई है।
जानते हैं अब तक कौन-कौन अदाकार नशे के आसमान में गोते लगा चुके हैं।

संजय दत्त
संजय दत्त स्‍कूल के दिनों में ड्रग्स लेने लगे थे। 1981 में उनकी मां नरगिस की मौत हुई तो संजय की ड्रग्स की लत और ज्यादा बढ़ गई। 1981 में संजय की पहली फिल्म 'रॉकी' रिलीज़ हुई, जब उनकी उम्र महज 22 साल थी। एक तरफ उनके करियर की शुरुआत हुई तो दूसरी तरफ ड्रग्स रखने के मामले में 1982 में उन्हें 5 महीनों की जेल हुई। नशे से छुटकारे के लिए उन्‍हें यूएस के रिहैब सेंटर में स्पेशल ट्रीटमेंट दिलवाया गया था। करीब 9 साल तक वे ड्रग एडिक्शन की चपेट में रहे।

फरदीन खान
5 मई 2001 में कोकीन रखने के मामले में फरदीन खान को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने जेल में 5 दिन बिताए। लेकिन इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। फरदीन को जेल से सीधा नशा मुक्‍त‍ि केंद्र भेज दिया गया था। नशे की लत के कारण ही फि‍ल्‍मों में ज्‍यादा कुछ नहीं कर पाए।

रणबीर कपूर
खुद रणबीर कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि स्कूल के दिनों से ही उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था। मजे में किए गए नशे की बाद में उन्‍हें आदत पड़ गई। हालांकि उनका कहना है कि अब वे नशे से छुटकारा पा चुके हैं। लेकिन हाल ही में जब रिया चक्रवर्ती की गि‍रफ्तारी के बाद एनसीबी ड्रग्‍स कनेक्‍शन की जांच में लगी है, ठीक उसी दौरान सोशल मीडि‍या में वायरल हो रहे एक वीडि‍यो में उनके ड्रग लेने के दावे किए जा रहे हैं।

गीतांजलि नागपाल
90 के दशक की मॉडल गीतांजलि कभी उभरता हुआ सितारा थीं। वे रैम्प पर सुष्मिता सेन जैसी प्रतिष्ठित मॉडल्स के साथ कैटवॉक करती नजर आती थी। लेकिन ड्रग्स की ऐसी लत लगी कि इसके लिए वे घरों में नौकरानी का काम किया करती थी। हालत यह थे कि जिंदगी के आखिरी दिनों में वे दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगते भी नजर आई थीं।

विजय राज
कई फि‍ल्‍मों में लोगों को हंसा चुके विजय राज भी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। उन्हें 2005 में दुबई में उन्‍हें ड्रग रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में वह जमानत पर रिहा हुए थे। उनके बारे में कहा जाता है कि वे भी ड्रग्‍स लेते रहे हैं।

ममता कुलकर्णी
कभी रुपहले पर्दे की सनसनी रही अदाकारा ममता कुलकर्णी का नाम 2 हजार करोड़ रुपए के ड्रग्स रैकेट में सामने आ चुका है। जनवरी 2016 को ड्रग्स स्मगलरों की एक अहम मीटिंग केन्या के मोंबासा की एक होटल ब्लिस में हुई थी। इसमें ममता अपने पति विक्की गोस्वामी के साथ शामिल हुई थी। विक्की गोस्‍वामी ड्रग के धंधे का बड़ा सरगना बताया जाता है।

हनी सिंह
हनी सिंह उसी पंजाब से आते हैं जहां के ज्‍यादातर युवाओं को ड्रग्स की चपेट में फंसा बताया जाता है। वे अपने शुरुआती दिनों में ही चंगुल में फंस गए थे। उन्हें शराब और ड्रग्स की इतनी लत पड़ गई थी कि एक साल तक रिहैब सेंटर में रहकर इलाज करवाना पड़ा था। हनी बड़ी मुश्किल से इस लत से छुटकारा पा सकें और इसका असर उनके सिं‍गिंग करियर पर भी पड़ा।

प्रतीक बब्बर
साल 2017 में स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक ने ड्रग एडिक्ट होने की बात स्वीकार की थी। वह 5 साल तक इसकी गिरफ्त में रहे थे। प्रतीक ने बताया था कि फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद और अभि‍नेत्री एमी जैक्सन के साथ अफेयर विफल होने के कारण वे नशे की दुनिया में चले गए। हालांकि अब उनका कहना है कि अब वो इससे बाहर आ चुके हैं।

राहुल महाजन
राहुल महाजन भाजपा के दिग्‍गज नेता रहे प्रमोद महाजन के बेटे हैं। 2015 में शराब और ड्रग्स के सेवन के बाद राहुल महाजन की तबीयत खराब हो गई थी। इसी वजह से उनके पिता प्रमोद महाजन के पर्सनल सेक्रेटरी रहे विवेक मैत्रा की भी मौत हो गई थी। इसके बाद उन्‍हें नशीली दवा रखने और उसके सेवन के आरोप में उन्‍हें गिरफ्तार कि‍या गया था। हालांकि बाद में उन्हें 2लाख रुपए के मुचलके पर जमानत मिल गई थी। अभी राहुल महाजन कहां और कैसे हैं यह जानकारी नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी