कोविंद ने राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में तूफान और भारी बारिश से बड़ी संख्या में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कदम उठाने को कहा है। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति ने घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मोदी ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में आये तूफान से बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। मोदी ने अधिकारियों से तूफान से प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाने और प्रभावित लोगों को मदद कार्य में सहायता करने के निर्देश दिए हैं।