नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक पंजाब नेशनल बैंक स्कैम में आरोपित नीरव मोदी की कंपनियों की नीलामी में एक बड़ा मोड़ आया है। गुरुवार को न्यूयॉर्क में नीरव मोदी की तीनों कंपनियों की नीलामी होनी थी, लेकिन अंतिम समय में दो कंपनियों की नीलामी टल गई है।
अंतिम समय में नीलामी क्यों टली है, इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। इसके अलावा नीलामी की जगह को भी बदल दिया गया है। अब नीलामी मार्क पेनेथ LLP, 685 थर्ड एवेन्यू में होगी।