तेज झटकों से थर्राया तेलंगाना का मुलुगु, हैदराबाद तक दिखा बंद का असर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (09:56 IST)
earthquake news in hindi : तेलंगाना के मुलुगु में बुधवार सुबह भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। हैदराबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दहशत के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए। 
 
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर कहा कि भूकंप के झटके सुबह सात बजकर 27 मिनट पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई। इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर गहराई में था।
 
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप से जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है। 

EQ of M: 5.3, On: 04/12/2024 07:27:02 IST, Lat: 18.44 N, Long: 80.24 E, Depth: 40 Km, Location: Mulugu, Telangana.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/x6FAg300H5

— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 4, 2024
भूकंप आए तो तुरंत करें ये काम : भूकंप के आने पर जैसे ही हलका सा कंपन महसूस करें घर, दफ्तर या बंद बिल्डिंग से बाहर रोड पर या खुले क्षेत्र में खड़े हो जाएं। लिफ्ट का प्रयोग बिल्कुल न करें। घर मे गैस सिलेंडर और बिजली का मेन स्विच निकाल दें। ना तो वाहन चलाएं, न ही वाहनों मे यात्रा करें। कहीं भी सुरक्षित और ढंके हुए स्थान पर खड़े हो जाएं। किसी भी गहराई वाले स्थान, कुएं, तालाब, नदी, समुद्र, और कमजोर व पुराने घर के पास खड़े न हों।
edited by : nrapendra gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी