नेशनल केन्द्र फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक 4.15 बजे के करीब आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था। रिक्टर पैमाने पर पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर के नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग तत्काल अपने दफ्तरों और घरों से बाहर आ गए।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात भी दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, बिहार आदि स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केन्द्र नेपाल के जाजरकोट जिले में था। इसकी तीव्रता 6.4 थी। इस भूकंप के कारण नेपाल में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala