अखिलेश का तंज, योगी बाबा को अब गोरखपुर में रहना होगा
शनिवार, 15 जनवरी 2022 (13:40 IST)
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने के फैसले पर तंज करते हुए कहा कि बाबा को अब गोरखपुर में ही रहना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता मन बना चुकी है।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को पहले ही उनके घर भेज दिया है। अब उन्हें वहीं रहना होगा। क्योंकि राज्य की 80 फीसदी जनता सपा गठबंधन के साथ है।
स्वामी प्रसाद मौर्य, धरम सैनी, दारा सिंह चौहान समेत अन्य नेताओं को सपा में शामिल करने वाले अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने जिन नेताओं का टिकट काटा है, उन्हें सपा में शामिल नहीं करेंगे। भाजपा के अन्य बागियों को भी अब सपा में नहीं लेंगे।
यादव ने कहा कि मैंने पार्टी की बहुत सारी टिकटों का त्याग किया है। एसपी में अब दूसरे दल के नेताओं को नहीं लेंगे। गुरुवार को सपा की रैली में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने के मुद्दे पर यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की है।