EC questions Rahul Gandhi : बिहार की मतदाता सूची के मसौदे से नाम जोड़ने या हटाने के लिए किसी भी राजनीतिक दल द्वारा निर्वाचन आयोग से संपर्क नहीं किए जाने पर चुनाव आयोग के सूत्रों ने शुक्रवार को सवाल उठाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब तक कोई आपत्ति क्यों नहीं जताई है। ALSO READ: राहुल गांधी ने बताया, EC क्यों लाया SIR, क्या है इसका वोट चोरी से कनेक्शन?
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमेशा की तरह, राहुल गांधी बिहार के एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) पर आपत्तियां अभी देने के बजाय चुनाव के बाद ही देंगे।
इस बीच चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इस दावे को गलत बताया कि बिहार और राजस्थान में आयोग की वेबसाइट बंद है।