कांग्रेस को ECI ने दिया बड़ा झटका, हरियाणा विधानसभा चुनाव में EVM पर उठाए सारे सवाल किए खारिज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (21:36 IST)
नई दिल्ली। ECI Rejects Congresss Irresponsible EVM Allegations : चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितता से संबंधित कांग्रेस के आरोपों को मंगलवार को खारिज कर दिया और कहा कि पार्टी पूरे चुनाव नतीजों की विश्वसनीयता के बारे में उसी तरह का संदेह पैदा कर रही है, जैसा उसने अतीत में किया था।
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे एक पत्र में आयोग ने कहा कि किसी राष्ट्रीय राजनीतिक दल से इस तरह की उम्मीद नहीं की जाती है। आयोग देश में चुनावी लोकतंत्र को बनाए रखने और मजबूत करने में राजनीतिक दलों के सुविचारित नजरिये की गंभीरता की सराहना करता है और आश्वासन देता है कि वह समय पर शिकायत निवारण के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
ALSO READ: BJP अकेले नहीं जीत सकती महाराष्ट्र चुनाव, ऐसा क्यों बोले देवेन्द्र फडणवीस
आयोग ने कहा कि ‘एक बार फिर’’ उसे उसका उल्लेख करने के लिए मजबूर होना पड़ा कि किसी भी वैधानिक चुनावी कदम से समझौता किए जाने का ‘कोई सबूत नहीं’ होने के बावजूद कांग्रेस चुनाव नतीजों की विश्वसनीयता के बारे में उसी तरह का संदेह पैदा कर रही है, जैसा उसने अतीत में किया था। साथ ही, पत्र में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग कांग्रेस से आग्रह करता है कि वह अपने दृष्टिकोण में बदलाव करने के लिए पार्टी की लंबी और शानदार रुतबे के अनुरूप ठोस कदम उठाए।
 
आयोग ने कहा कि इस तरह के ‘‘तुच्छ और निराधार’’ संदेह उस स्थिति में परेशानी पैदा करने की क्षमता रखते हैं, जब मतदान और मतगणना जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया जारी होती है। इनपुट भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी