सूत्रों के अनुसार रोहित टंडन पेशे से वकील है जो लॉबिंग का भी काम करता है। 6 अक्टूबर को आयकर विभाग के छापे के बाद रोहित टंडन ने 125 करोड रुपये की संपत्ति घोषित की थी। टंडन का मामला दिल्ली पुलिस और आयकर विभाग द्वारा इसी महीने की गई कार्रवाई से संबंधित है। इस मामले में एजेंसियों ने टंडन से जुड़ी विधि कंपनी से 13.6 करोड़ रुपये जब्त किए थे।
रोहित के कोलकाता कारोबारी पारसमल लोढा से भी मिलीभगत के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मिलकर ब्लैकमनी को व्हाइट करने का काम करते थे। गौर हो कि 2 महीने पहले रोहित टंडन के लॉ फर्म में इनकम टैक्स की रेड हुई थी, तब रोहित की 125 करोड़ बेहिसाब इनकम का खुलासा हुआ था। गौर हो कि चंद दिन पहले ही पारसमल लोढा को गिरफ्तार किया गया है।