कुल 911 अभियोजन शिकायतें दर्ज की गईं : उनके द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2019 में 50, 2020 में 106, 2021 में 128, 2022 में 182, 2023 में 239 और 2024 में 31 अक्टूबर तक 206 यानी कुल 911 अभियोजन शिकायतें दर्ज की गई हैं। चौधरी ने बताया कि इनमें 257 मामलों में सुनवाई लंबित है। 42 मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में दोषसिद्धि हुई है जिसमें 99 अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है और अपराध की आय जब्त की गई है।
ALSO READ: cyber crime के मामले में छापेमारी के दौरान दिल्ली में ED टीम पर हमला