हरियाणा में ED की बड़ी कार्रवाई, नेता के यहां मिला कुबेर का खजाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (12:00 IST)
ED raids former MLA's house in Haryana : अवैध खनन मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। हरियाणा में ईडी ने पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके संपर्क में आए लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी गुरुवार सुबह से चल रही है। इससे राज्य में खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। छापेमारी में अब तक विदेशी हथियार, 300 जिंदा कारतूस और 5 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं।

खबरों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने हरियाणा में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके संपर्क में आए लोगों के कई ठिकानों पर छापा मारा है। छापेमारी में ईडी को अब तक 5 करोड़ मूल्‍य के नोट मिले हैं। और भी नोटों की गिनती की जा रही है। इसके अलावा विदेशी हथियार और 300 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
ALSO READ: ED की नजर क्या केवल विपक्ष की सरकारों और नेताओं पर है?
यमुना नगर के पूर्व विधायक और आईएनएलडी नेता दिलबाग सिंह के घर, कार्यालय और विभिन्न ठिकानों पर ईडी की टीमों ने एक साथ दस्तक दी। दिलबाग सिंह और उनके संपर्क में आने वाले खनन कारोबारियों से ईडी पूछताछ कर रही है।

ईडी के अधिकारियों ने पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के देश-विदेश में कई चल एवं अचल संपत्तियों से जुड़े दस्‍तावेज भी अपने कब्‍जे में लिए हैं। इसके अलावा सोनीपत में कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची है।
ALSO READ: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ED टीम पर हमला, TMC नेता के घर मारी थी रेड
करनाल में भाजपा नेता मनोज वाधवा के घर ईडी ने छापेमारी की है। जांच एजेंसियों की कई टीमें राज्य के कई जिलों में छापेमारी कर रही हैं। कोर्ट के आदेश के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है।
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी