Excise Policy Scam : आबकारी नीति मामले में ED का CM केजरीवाल को नया समन, 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए किया तलब

सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (23:55 IST)
Excise Policy Scam Case : दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए समन जारी किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को आबकारी नीति मामले को फर्जी और झूठा करार दिया। आप के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा कि उनके वकील नोटिस का अध्ययन कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जो भी सवाल पूछता है वह गिरफ्तार या निलंबित हो जाता है। मोदी, अरविंद केजरीवाल से डरते और नफरत करते हैं। मोदीजी केजरीवाल की राजनीति और उनके शासन के दिल्ली मॉडल से बेहद डरते हैं। यह एक फर्जी और झूठा मामला है।
 
केजरीवाल मंगलवार से 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए एक अज्ञात स्थान पर जाने वाले हैं। पाठक ने कहा, हमारे अधिवक्ता नोटिस का अध्ययन कर रहे हैं और हम देखेंगे कि क्या हो सकता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी