आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संदीप राउत को अगले सप्ताह केंद्रीय एजेंसी के मुंबई कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा। ईडी ने इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) गुट के पदाधिकारी सूरज चव्हाण को बीते सप्ताह गिरफ्तार किया था।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना (यूबीटी) की युवा शाखा, युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य चव्हाण गुरुवार तक ईडी की हिरासत में हैं और उन्हें यहां एक अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है। धनशोधन का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की एक प्राथमिकी से उपजा है।