चुनाव उम्मीदवार चालू खाता खोलें : चुनाव आयोग

नई दिल्ली। चालू खातों से नकद निकासी पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के रिजर्व बैंक के फैसले के एक दिन बाद चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के प्रत्याशियों को चालू खाता खुलवाने को कहा ताकि वे अपनी चुनावी खर्च की जरूरतों को पूरा कर सकें। 
निर्वाचन आयोग ने गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रत्याशियों के चालू खाते खोलने में मदद के निर्देश दें। इन खातों से उम्मीदवारों की चुनावी खर्चों संबंधी जरूरतें पूरी होंगी।
 
रिजर्व बैंक ने व्यापारियों और छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए चालू खातों से नकद निकासी की साप्ताहिक सीमा समाप्त कर दी है। साथ ही आम लोगों की सुविधा के लिए एटीएम से निकासी की सीमा भी 1 फरवरी से समाप्त हो जाएंगी। हालांकि बचत खातों से निकासी की 24 हजार रुपए साप्ताहिक की सीमा अभी बरकरार रखी गई है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें